कंगारुओं से छीना पहला टेस्ट मैच।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कल नागपुर में भारत ने कंगारुओं को 3 दिन में ही घुटने टीका दिए।और शानदार एक पारी व 132 रन से जीत दर्ज की।
जीत के हीरो रहे रविंदर जडेजा
जिन्होंने मैच में 7 विकेट के साथ 70 रन की एक बेहतरीन पारी भी खेली। भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा की 120 रन की पारी के लिए भी इस टेस्ट को याद रखा जायेगा।
ऑस्ट्रेलिया को और से डेब्यू करने वाले टॉम मर्फी ने 8 विकेट लेकर टेस्ट मैच में शानदार पदार्पण किया।
मैच में रविंदर जडेजा पर ICC के द्वारा मैच फीस का 25% कटौती कर एक झटका भी दिया गया और उन्हें खेल भावना के खिलाफ आचरण का दोषी माना गया।
भारत की और से रविन्द्र अश्विन ने सबसे अधिक 8 विकेट लिए और 23 रन का भी योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बालेबाजी की और प्रथम पारी में 177 व 2nd पारी में मात्र 91 रन पर ऑल आउट होगे। वन्हि भारत ने पहली पारी में 400 का स्कोर खड़ा किया था।और पहली पारी में ही 223 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।
ऑस्ट्रेलिया को और से डेब्यू करने वाले टॉम मर्फी ने 8 विकेट लेकर टेस्ट मैच में शानदार पदार्पण किया।
मैच में रविंदर जडेजा पर ICC के द्वारा मैच फीस का 25% कटौती कर एक झटका भी दिया गया और उन्हें खेल भावना के खिलाफ आचरण का दोषी माना गया।
भारत की और से रविन्द्र अश्विन ने सबसे अधिक 8 विकेट लिए और 23 रन का भी योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बालेबाजी की और प्रथम पारी में 177 व 2nd पारी में मात्र 91 रन पर ऑल आउट होगे। वन्हि भारत ने पहली पारी में 400 का स्कोर खड़ा किया था।और पहली पारी में ही 223 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any suggestions for betterment.Pls let me know