FAQ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
FAQ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

मुहावरा-"छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे" का शब्दारार्थ और बोलचाल के वाक्यों मे प्रयोग

 छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का शब्दारार्थ  और बोलचाल के वाक्यों मे प्रयोग

छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे

मुहावरा: "छछूंदर के सिर में चमेली का तेल"

शब्दार्थ: 

         यह मुहावरा एक उपमा है जिसका शब्दार्थ होता है कि किसी के मन में अप्रायासित खुशी या आनंद होना। इसे बहुत ही सरलतापूर्वक दिखाने के लिए छछूंदर एक चूहे प्रजाति का छोटा जीव होता हैं। जिसके शरीर से दुर्गंध निकलती हैं जिससे उसे अच्छी खुशबू की पहचान नहीं होती हैं।  

        जिसके कारण  जंगल के अन्य जानवर उसके पास नहीं आते। चमेली नामक पुष्प के तेल की योग्यता के बावजूद छछूंदर अच्छी और प्रिय बातों की पहचान नहीं होती। इसलिए, यह मुहावरा एक ऐसे व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो खुशी या आनंद की बातों को समझने में असमर्थ होता है।

     मतलब की अयोग्य व्यक्ति को मूल्यवान वस्तु प्राप्त होना हैं। कहावत “छछूंदर के सर में चमेली का तेल” मैं चमेली का तेल एक उत्कृष्ट वस्तु है और छछूंदर निकृष्ट जीव

उदाहरण वाक्य:
1. वह एक ऐसा व्यक्ति है जिसे छछूंदर के सिर में चमेली का तेल होने की जरूरत है, ताकि वह खुशी की सामग्री को समझ सके।

 2.  अच्छे और बुरे में अंतर के भाव को समझने की आवश्यकता होती हैं। अर्थार्थ अपने आप से बाहर झांक कर देखने की अति आवश्यकता होती हैं।

 3. जब तक उसे अपनी दिमागी समझ में सुधार नहीं होगा, वह हमेशा छछूंदर के सिर में चमेली का तेल बना रहेगा। आवश्यक विद्या या वस्तु पास होने पर भी वो समझने में सक्षम नहीं होता हैं।
  4. उसकी खुशी और आनंद छछूंदर के सिर में चमेली का तेल होने के कारण, वह खुद को अकेला महसूस करता है।

   5 उसे छछूंदर के सिर में चमेली का तेल होने की आदत दूर करनी होगी, ताकि वह अपने दोस्तों के साथ खुशी और आनंद को साझा कर सके।

इसलिए व्यक्ति  को छछूंदर के सिर में चमेली का तेल होने से बचना चाहिए। 


गुरुवार, 25 मई 2023

नेकी कर दरिया में डाल translation in English/Hindi

 नेकी कर दरिया में डाल -English translation


Neki kar dariya mein daal is a famous saying in Hindi.
 In which two words are important. "Neki" which means. Good work means good work 
in which the interest of people other than oneself is involved.
 So that people in need of help can be benefited. 
and the second word is "Dariya" which means pond but here it means to put in the river.
 By forgetting the good deeds done. The work that you do for the good of the people,
 complete it and get engaged in the work ahead. Don't promote it again and again.
Repeated mention of the work reduces the importance of the work done.
 And the person is seen with the sense of being famous.
 That's why it is said that do good deeds and throw 
them in the river means do good deeds and forget them.

नेकी कर दरिया में डाल यह हिंदी में एक मशहूर कहावत हैं।जिसमे दो शब्द महत्वपूर्ण हैं। "नेकी" जिसका मतलब होता हैं।नेक कार्य अर्थात अच्छा कार्य जिसमे खुद के अलावा अन्य लोगो का हित शामिल हो। जिससे मदद की आवश्यक लोगो का भला हो सके। और दूसरा शब्द हैं "दरिया" जिसका मतलब होता हैं तालाब लेकिन यहा पर दरिया में डालने का मतलब होता हैं। किए हुए नेक कार्य को भूल जाने से। जो कार्य आप लोगो की भलाई का करते हैं उसे पूर्ण कर आगे के कार्य में लग जाओ। उसका बार बार प्रचार मत करो । उस कार्य का बार बार उल्लेख करने से किए हुए कार्य की महत्त्वता कम होता हैं। और व्यक्ति में प्रसिद्ध होने के भाव से देखा जाने लगता हैं। इसलिए यह कहा जाता हैं की नेकी कर और दरिया में डाल अर्थात् अच्छे कार्य करो और भूल जाओ।

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

Can Do Attitude/ऐटिटूड/एटीट्यूड

 ऐटिटूड/एटीट्यूड  (Attitude ) का  मतलब होता हैं ?

       ऐटिटूड/एटीट्यूड  (Attitude ) का  मतलब होता हैं.रवैया ,भाव,नजरिया,प्रकृति,मनोभाव और ऐंठ। हमने बहुत बार बोल चाल में ये शब्द बहुत सुनते हैं।  
देखो बन्दे का क्या ऐटिटूड हैं।
बन्दे का ऐटिटूड तो देखो।
इतना  ऐटिटूड दिखाना अच्छा नहीं हैं।
वह आज बहुत पॉजिटिव ऐटिटूड में लग रहा था।
उसका ऐटिटूड कुछ नकारात्मक लग रहा था।

Can Do Attitude का अर्थ होता हैं।  हमेशा कर गुजरने के भाव या रवैया।

       हमने रामायण में देखा होगा जब भी श्रीराम जी कन्हि मुसीबत में फसते तो यही सवाल होता था।  अब यह कैसे होगा।  इसे में पवन पुत्र हनुमान जी हमेशा Can Do Attitude में रहते थे।  अब उद्हारण के लिए लंका पर पूल बनाना हो या संजीवनी बूँटी के लिए पर्वत को भी उठा लाये थे। किसी भी कार्य का होना या ना होना व्यक्ति के एटीट्यूड पर निर्भर करता हैं और लोगों से आपके सम्बंध भी आपका एटीट्यूड ही निर्धारित करता हैं।
कुछ भी बड़ा करने के लिए व्यक्ति का एटीट्यूड बहुत महत्व रखता हैं।  एक तरह से हम कह सकते हैं की Can Do Attitude हमेशा सकारात्मक (Positive ) के तौर पे ही काम में लिया जाता हैं। हम कह सकते हैं की लोगों के व्यक्तितत्त्व का महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं आपका एटीट्यूड।

बदलाव ही हैं आपके अस्तित्व का आधार

आपकी होशियारी रखी रह जाएगी यदि आपने नहीं किये बदलाव         इंसान सब कुछ भूल सकता हैं लेकिन यह तस्वीर में दिए हुए बदलाव को नहीं भूल सकते। जि...