शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

गहलोत का आखरी बजट

बचत,राहत और बढ़त का बजट



आज राजस्थान में 2023 व 24  का बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो की राज्य के वित्त मंत्री भी हैं ने बजट की प्रमुख घोषणा की गई हैं।

गहलोत ने लोक लुभावन टैक्स फ्री बजट जनता के सामने पेश किया। इसमें कोई दोराय नहीं की घोषणाओ का अंबार लगा हुआ हैं। सवाल ये उठता हैं की गहलोत इसे धरातल पर कैसे उतरेगा । इसे अधिकांश जनता को संदेश हैं। यदि पिछले बजट को ध्यान से गौर करे तो अभी भी बहुत सी बाते हैं जिनका धरातल पे कोई अता पता तक नहीं हैं। बजट 2022 में घोषणा की थी किसानों के लिए ड्रोन खरीदे जाएंगे पर ये धरातल पर काम नहीं दिखते।। जामडोली में दिव्यांग विश्विद्यालय खोले जाने की घोषणा हुई थी और कल यही विश्विद्यालय जोधपुर के लिए घोषणा कर दी गई। किसानों को निशुल्क बीज किसको मिला और कितनो को मिला ये सब किसान जानते हैं।

जयपुर जैसे शहर सफाई के लिए रह देखते रहे और सरकार नगर निगम की आपसी उलझनों में लगी रही। और ये वर्ष भी चुनावी साल हैं इसलिए जनता ध्यान रखे की नेता लोग वादा कितना करते हैं और धरातल पर काम कितना होता है यही ध्यान में रख कर जनता सता की चाबी सौंपेगी।।

अब आपको अशोक गहलोत की बजट 2023-24 को एक झलक निम्न लिखित हैं।

*कोविड में जो बच्चे अनाथ हुए उनको सरकारी नोकरी की घोषणा।

* उज्ज्वल योजना में गरीबों को मात्र 500/ रूपये में गैस सिलेंडर। इससे राजस्थान में 76 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

*अब घरेलू बिजली में 50 यूनिट की जगह 100 यूनिट तक फ्री

*नवीन युवा नीति को घोषण के तहद् 500 करोड़ युवा कल्याण कोष

*100 मेघा जॉब मेले लगाए जायेंगे

* जिला मुख्यालय पर यूथ हॉस्टल एंड डिजिटल लाइबरी 

*सभी संभाग पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय की सौगात

*महिला उद्यमियों को मासिक भता दिया जाएगा।

* जयपुर में एक APJ कलाम के नाम से विश्विद्यालय 

*बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटी की संख्या 20 हजार से बदाकर 30 हजार की घोषणा 

* शोध के छात्रों को 30 हजार तक स्कॉलरशिप

*100 नए विद्यालय v 300 को कर्मोनत किया जाएगा

*स्टूडेंट को अब 75 किलोमीटर तक किराया माफी जो पहले 50 किलोमीटर दूरी निर्धारित थी।

* हर जिले में सलीम दुरानी क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी।

*ग्रामीण v शहरी खेलो के लिए 150 करोड़ का बजट।

*राष्ट्रीय खेल विजेता को निशुल्क यात्रा v खेल विभागो में नौकरी में वरीयता दी जाएगी

*चिरंजीवानी योजना में 32 लाख लोगो को बीमा राशि 10 लाख से बड़ाकर 25 लाख की गई हैं।

* मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से 10 लाख की गई।

*EWS परिवारों को निशुल्क चिरंजीवी योजना।

*3 जिला को मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रतापगढ़,राजसमंद v जालोर को मिले।

* 20 करोड़ को लागत से नशा मुक्ति केंद्र खोलेंगे।

*झुंझुनूं आयुर्वेदिक चिकत्सालय खोला जाएगा।

*बालोतरा को यूनानी कॉलेज खोला जाएगा।

*50 करोड़ की लागत से चाकसू में सेंटर एक्सीलेंट पंचकर्म केंद्र खोला जायेगा।

*स्विगी जोमोटो जैसी कंपनी में काम करने वालो को भी फंड घोषित किया गया हैं।

*बुजुर्ग पेंशन के तहद अब 1000 रूपये दिए जायेंगे।

*ST and SC कोष को बदाकार 500 से 1000 करोड़ किया जाएगा 

*19 हजार करोड़ की महंगाई का बजट घोषित किया गया हैं।

*125 दिन मिनिमम कार्य दिवस की राजीव गांधी रोजगार योजना का प्रावधान रहेगा।।

*जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की सौगात

*भरतपुर को होम्योपैथी महाविद्यालय खोला जायेगा

*30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती की जायेगी

*2 हजार महात्मा गांधी विद्यालय खोले जायेंगे

*250 फूड सेफ्टी ऑफिसर अप्वाइंट होंगे

*मिड डे मील के तहद बच्चो को हर दिन दूध पिलाया जायेगा।

*उदयपुर में पेयजल के स्रोत के तहद 3 नए बांध बनाए जायेंगे।

* बाड़मेर में 1100 मेगावाट के लिग्नाइट आधारित प्लांट का निर्माण होगा।

*स्काउट गाइड को निशुल्क परिवहन की सुविधा दी जाएगी

*महिलाओं को रोडवेज में 50% की छूट मिलेगी

*जोधपुर में महत्मा गांधी दिव्यांग विश्विद्यालय खोला जायेगा।

 नए जिले बनाने की घोषणा ठंडे बस्ते में। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any suggestions for betterment.Pls let me know

बदलाव ही हैं आपके अस्तित्व का आधार

आपकी होशियारी रखी रह जाएगी यदि आपने नहीं किये बदलाव         इंसान सब कुछ भूल सकता हैं लेकिन यह तस्वीर में दिए हुए बदलाव को नहीं भूल सकते। जि...