Technology-तकनिकी की एक और सफलता
तकनिकी की दुनिया को समझने वालो के लिये यह खबर आम बात हैं लेकिन जो लोग इससे दुर है उनके लिये ये विषेश व चटपटी के साथ बहुत उपयोगी साबित हो सकती हैं । आज से पहले हमने एटीएम मशीन से रूपए निकालने हुये देखा है कुछ जगह पे पिज़्ज़ा भी एटीएम से निकलता हुया देखा जा सकता ।। चाय या कोफी मशीन भी कमोवेश यही काम करती हैं । लेकिन सोना जो इनवेस्टमेंट का सदियो से सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला माध्यम माना जाता हैं । और हमेशा से ही इसकी चमक कायम रही है । सोने को आम लोगो तक पहुंचाने के उद्देश्य से सोने का व्यवसाय करने वाली कंपनी गोल्डसिका ने दुनिया का पहला एटीएम मशीन जिससे आप 0.5 ग्राम से लेके 100 ग्राम तक के सिके अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते है । इस एटीएम को कंपनी ने हैदराबाद मे स्थापित किया है । हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी ओपनक्यूब टेक्नोलॉजी ने इसे तकनिकी सहयोग दिया हैं ।। कंपनी बहुत सिग्रह हैदराबाद मे 2-3 मशीन अलग अलग इलाको मे लगाएगी जिससे लोगो को सोना खरीदने के लिये भटकना नही पड़ेगा।।। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Mr प्रताप के अनुसार भारत मे कुल 3000 गोल्ड एटीएम लगाने की योजना हैं ।।और एक मशीन मे 5 kg सोना रखने की क्षमता हैं । तो अब वो दिन दुर नही जब लोग अपने मोहल्ला के नुकड से ही सोना खरीद पायेंगे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any suggestions for betterment.Pls let me know