शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

हिमाचल का सन्देश।।।

                            India politics-Himachal elections-Nature Message to us

 



हिमाचल का जनादेश वैसे तो कांग्रेस के लिये आशा की किरण बनके आया हैं ।। वंही पे गुजरात की जनता का मत कांग्रेस के लिये गहन मंत्रणा का व अपने कार्यकर्ता के लिये मबोबल गिराने वाला साबित हुया हैं । हिमाचल मे राहुल गाँधी की अनुपस्थित के बावजूद चुनाव मे कामयाब होना व भाजपा के अध्यक्ष नड़ा के स्वयं के इलाके से भी कांग्रेस की सीट आना क्या सन्देश देता है ।।यदि किसी वही पार्टी के पास लोकल केडर हैं और मोटीवेशन उसमे हैं हो उसकी उर्जा बनाये रखने के लिये आवशयक है उस पार्टी का जनाधार हिलाना आसान नहीं है । भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं ।। यंहा पे लोग सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए पर्याप्त करते हैं इसका मतलब ये कतई नही हैं की उनके लिये धर्म कोई करो या मरो जैसा मसला हैं ऐसा होता तो देवभूमि हिमाचल मे हिंदुतव का समर्थन करने वाली पार्टी भाजपा की स्थिति कुछ और होती या ओवेशी भी गुजरात मे 10-15 सीट जीत जाता ।। जनता हमेशा अपने लोकल पे किये हुये कार्य व पर्ति द्वारा किये हुये वादों के अनुसार ही अपना निर्णय करती हैं ।। और अब पार्टियो को भी समझना होगा की।। यदि जनता की सेवा का अधिकार लेना है तो इस लोकतांत्रिक प्रणाली मे जनता की सेवा करे। और और शिक्षा,बेरोजगारी,महंगाई, जनशंख्या, स्वाथ सेवाए ,स्व रोजगार,महिला उत्थान, भुखमरी, सबके लिये मकान व मुलभुत सेवाओ के अनुसार अपना कार्य करना चाहिये।इसलिए ये नतीजे एक परिपक्व लोकतंत्र की निशानी हैं ।और हालांकी कांग्रेस की असली परीक्षा कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर,राजस्थान,छतीसगड व मध्य प्रदेश के चुनावो मे होनी हैं । उनमे भी कर्णाटक जो मलिकाअर्जुन खरगे जिनका गृह राज्य भी है और भाजपा जँहा पर कांग्रेस के MLA को मिलाके सरकार चला रही हैं एक बड़ा चलेंग होगा।।और ये राज्य जीतकर भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाओं के द्वारा दुबारा मोदी का रास्ता पर्सस्थ करना चाहेगी।। वंही दुसरी तरफ अब कांग्रेस के लिये आम आदमी पार्टि  व क्षेत्रीय पार्टियाँ से भी निपटना होगा जो उसको बहुत अधिक नुक्सान पहुंच रही है । गुजरात मे आम ने 13% वोट शेयर लेके ये साफ कर दिया हैं की वो आने वाले समय मे बड़ी चुनौती पेश करेगी। वंही पे इस चुनाव मे राहुल गांधी जो की चुनाव से दुर रहे जिससे चुनाव मोदी vs कांग्रेस मे तब्दील हुया जो हिमाचल मे कांग्रेस के लिये फायदे का निर्णय रहा ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any suggestions for betterment.Pls let me know

बदलाव ही हैं आपके अस्तित्व का आधार

आपकी होशियारी रखी रह जाएगी यदि आपने नहीं किये बदलाव         इंसान सब कुछ भूल सकता हैं लेकिन यह तस्वीर में दिए हुए बदलाव को नहीं भूल सकते। जि...