शनिवार, 1 अप्रैल 2023

IPL 2023 के टॉप 100 यादगार पल।

 IPL 2023 के टॉप 100 यादगार पल

31st मार्च 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम में उद्घाटन हुआ। प्रथम मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चेन्नई को 178 रनों के स्कोर पर रोक दिया। जिसमे CSK की और से ऋतुराज गायकवाड ने 92 रन की यादगार पारी खेली। लेकिन शुभामन गिल के IPL में 50 वें हाफ सेंचुरी की बदौलत मैच गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। गिल ने 36 बॉल पर 63 रन की मैच विनिंग पारी खेली।IPL 2023 में सांस्कृतिक कार्यकर्म की कुछ झलकियां 

हम इस लेख में टाटा IPL 2023 के टॉप 100 यादगार पलो को संजोकर रखना चाहेंगे।


1.सुदर्शन देशपांडे IPL इतिहास के पहले इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स की और से मैदान पर उतरे। लेकिन मैच में कोई इंपैक्ट नही छोड़ पाए उन्होंने मात्र 2 ओवर में 29 रन खर्च किए और कोई विकेट नही ले पाए।

2 . CSK v/s Gujarat match No 1-प्लेयर ऑफ़ थे मैच का ख़िताब राशिद खान को मिला। रशीद ने मैच के अहम् समय में मात्र 3  बॉल पर 10  रन और बॉलिंग में 26  रन देकर 2 विकेट ली और आल राउंडर प्रदर्शन  किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any suggestions for betterment.Pls let me know

बदलाव ही हैं आपके अस्तित्व का आधार

आपकी होशियारी रखी रह जाएगी यदि आपने नहीं किये बदलाव         इंसान सब कुछ भूल सकता हैं लेकिन यह तस्वीर में दिए हुए बदलाव को नहीं भूल सकते। जि...