गहलोत जी हक़ मांग रहे हाँ भीख नहीं
राजस्थान विधानसभा में आज बजट सत्र में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने अपना भाषण दिया। और गहलोत द्वारा पेश बजट में युवाओं,किसानों,महिलाओं, बुजुर्गो के साथ घरेलू बिजली उपभोगताओ वी गैस सिलेंडर में राहत को बहुत जनहितेशी बताया । मोदी ने पुन मुख्यमंत्री का ध्यान नीमकाथाना को जिला बनाने की और खींचा और याद दिलाया की इससे जनता ने बड़ी निराशा है। जनवरी महीने में नीमकाथाना से हजारों की संख्या में लोग मोदी के नेतृत्व में शहिद स्मारक पहुंचे थे और लोगो को नीमकाथाना के साथ की लगी सीमा के विधायको का भी समर्थन था इसलिए जनता को बहुत अधिक आशा थी और गहलोत ने नए जिले बनाने के लिए एक समिति का घटन किया जिसने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी हैं उससे भी लोगो के नीमकाथाना को जिला बनते देख पाने के झूठे सपने दिखाए।पर अशोक गहलोत ने सदैव की भांति शेखावाटी के प्रति अपना तोहिन वाला रवया इस बजट में डेंगा दिखाकर शेखावाटी के प्रति अपनी उपेक्षा को जाहिर किया।। मोदी ने नीमकाथाना में सरकार के पिछले बजट में 8800 करोड़ की कुम्भा नहर परियोजना को सरकार ने स्वीकृत किया था जिसका काम अभी तक शुरू भी नहीं हो पाया और इन कामों कि सरकार द्वारा अनदेखी से जनता में निराशा हैं तथा नीमकाथाना में पानी के अभाव में लोग कृषि के कार्य को छोड़ अपराध की दुनिया में बढ़ रहे हैं इसलिए नीमकाथाना में सिंचाई के लिए यमुना का पानी लाने की मांग भी सदन के पटल पे रखी।।
साथ ही मोदी ने सरकार को बताया की वनभूमि और गोचर भूमि के सही चिंनित नही होने के कारण
सुरेश मोदी ने नीमकाथाना की सबसे बढ़ी पंचायत सिरोही जिसमे सबसे पुराना हॉस्पिटल हैं और आबादी की हिसाब से बहुत बड़ी पंचायत हैं , और सीमेंट प्लांट व कई गांव के मध्य में होने के कारण यथा की OPD बहुत अधिक हैं और इस चिकित्सालय को कर्मोनत करने की पुरानी मांग को भी पूरा करने का अनुरोध किया।।
साथ ही मोदी ने बताया की नीमकाथाना में बहुत अधिक संख्या में लोग जो लम्बे समय से बसे हुए हैं वनभूमि व गोचर भूमि में गलत चयनित हुई जगह जिसको सही करने के आदेश पारित किये जाये | ताकि लोगो को रहत मिले/
गुहाला को उपतहसील या नगरपालिका बनाने की मांग भी सुरेश मोदी ने सरकार से आग्रह किया/साथ में विधयकों को सड़को के लिए १० करोड़ को बढ़ा कर २० करोड़ करने की विनती की गई /ताकि किये गए वादे पुरे किये जासके /
पाटन के हॉस्पिटल को भी उपजिला स्तरीय चिकित्सालय बनाने का आग्रह किया/
यह सही हैं की मोदी जी ने अपनी मांग पुरजोर तरीके से विधानसभा में रखी लेकिन ये सही हाँ की गहलोत का नीमकाथाना ही नहीं शेखावाटी के प्रति हमेशा से निराशात्मक रवया रखा हैं / अब नहीं लगता की गहलोत इन सब बिन्दुओ पर कोई ध्यान देंगे./
नीमकाथाना के लिए नेचर पार्क की स्वीकारती की विनती की गई और जमींन भी दिलाने की सदन को भरोषा दिया/
Gehlot ji ka upaxapurn ravya shekhawati ki taraf saaf jhalkata hai
जवाब देंहटाएं