शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

पाकिस्तान गर्भ से है

"करो थाली बजाने की तैयारी"



कुछ दिनों से हमारा पड़ोसी पाकिस्तान गर्भ से है!

ये समाचार तो आपको पता ही हैं!

गत कुछ दिनों से पाकिस्तान के दर्द की शिकायत बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए डाक्टर मोदी से सम्पर्क किया गया है!

डाक्टर मोदी ने कल रात सोनोग्राफी की रिपोर्ट देखकर बताया, कि बच्चे जुड़वां होने वाले हैं!

पहले की रिपोर्ट में केवल बलूचिस्तान था! परन्तु कल की रिपोर्ट में सिंध भी आया है!

ये सुनकर एक तरफ तो भारत (पिता) में उत्साह की लहर है,  वहीं दूसरी ओर चीन (पाकिस्तान के पीहर वाले) नाराज हैं!

चीन का कहना है कि पाकिस्तान काफी कमजोर और बूढ़ा हो चुका है! प्रथम प्रसव (बंग्लादेश) के जन्म को 50 वर्ष बीत चुके हैं!

इस बीच, काफी कमजोर हो जाने के कारण नये बालक,

और वो भी जुड़वां होने से, पाकिस्तान की जान को खतरा है!

डाक्टर मोदी का कहना है, कि वो चीन की बातों से सहमत है, परन्तु समय अधिक बीत जाने के कारण गर्भपात संभव नहीं है!

पहले जब पाकिस्तान बार-बार काश्मीरी सेब खाने की जिद कर रहा था, तब किसी ने ध्यान नहीं दिया! उससे ये जुड़वां बालकों की समस्या और बढ़ गई है!

जुड़वां बालक होने से डिलीवरी नोर्मल होने की संभावना घट गयी है! डाक्टर मोदी का कहना है, की आवश्यकता होने पर सर्जरी (युद्ध) करना पड़ेगा ! 

अभी आपरेशन का समय निश्चित नहीं हुआ है! पर ये तो तय है, कि जल्द ही पड़ोस में किलकारी गूंजने वाली है!

बताया जा रहा है, कि नवजात शिशुओं के कमजोर स्वास्थ्य को देखते हुए, उन्हें कुछ दिन डाक्टर मोदी अपनी कड़ी निगरानी में रखेंगे!

1 टिप्पणी:

If you have any suggestions for betterment.Pls let me know

3rd ग्रेड शिक्षक ट्रांसफर संभव यदि आपके पास प्रभाव या पैसा हैं।

3rd ग्रेड के मजबूर शिक्षकों से प्रधानमंत्री ने किया छल।       3rd ग्रेड शिक्षक ट्रांसफर संभव यदि आपके पास प्रभाव या पैसा हैं। यह बात में क्...