रविवार, 26 फ़रवरी 2023

ऑस्ट्रेलिया बना ICC T20 महिला वर्ल्डकप चैंपियन

 

दक्षिणी अफ्रीका को फाइनल में 19 रनों से हराया।

साउथ अफ्रीका के केपटाउन में आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणी अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम के अनुरूप 19 रनों से जीत दर्ज की। ICC WC के वन डे प्रारूप में 7 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में भी 6वी बार चैंपियनशिप जीती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बालेबाज़ी करते हुऐ।बेथ मुनि ने 53 गेंदों में 9 चौके और 1 सिक्स के साथ नाबाद 74 की आतिशी पारी खेली और साउथ अफ्रीका के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका की धीमी शुरुवात का खामियाजा भुक्तना पड़ा। शुरू के 50 रन बनाने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 ओवर खेले।और अगले कुछ रनों के अंतराल में 3 विकेट खोने के बाद दक्षिणी अफ्रीका संघर्ष करते नजर आई। उनकी सलामी बालेबाज लारा वल्फर्ट ने आउट होने से पहले 48 बॉल में 61 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला पाई।ऑस्ट्रेलिया की और से 7 महिला खिलाडियों ने किफायती बॉलिंग की उनकी मुख्य बॉलर मेगन शूट,गार्डनर,D ब्राउन ने बहुत कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन की जिसके कारण दक्षिणी अफ्रीका मात्र 137/6 रन ही बना पाई। अपने घरेलू दर्शकों के सामने खिताब जीतने का साउथ अफ्रीका का सपना चकनाचूर होगया।


1 टिप्पणी:

If you have any suggestions for betterment.Pls let me know

बदलाव ही हैं आपके अस्तित्व का आधार

आपकी होशियारी रखी रह जाएगी यदि आपने नहीं किये बदलाव         इंसान सब कुछ भूल सकता हैं लेकिन यह तस्वीर में दिए हुए बदलाव को नहीं भूल सकते। जि...