दिल्ली टेस्ट मैच में भारत की जीत।
दिल्ली के कोटला ग्राउंड पे आज भारत और ऑस्ट्रिलाया के बीच 2nd टेस्ट मैच का तीसरा ही दिन था। और भारत के स्पिनर जडेजा 7 विकेट और अश्विन की 3 विकेट और मात्र 113 रन के स्कोर पे कंगारू आराम गृह में पहुंच चुके थे। जिस प्रकार से कंगारुओं ने बैटिंग की उससे उनकी मानसिक तनाव देखा जा सकता था। मैच में सबसे अधिक सुर्खिया बटोरी सर रविंद्र जडेजा ने जिन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रविंद्र जडेजा _मैन ऑफ द मैच
" मुझे गेंदबाजी में मजा आता हैं और ऐसी पिच पर मुझे बहुत मजा आता हैं । कुछ गेंद टर्न लेती हैं और कुछ नही। मुझे चीजों को सरल रखना पसंद हैं वह रन बनाने की कोशिश कर रहे थे और मैने सोचा था की स्टम्प पर ही गेंदबाजी करता रहूंगा और इसी से मुझे सबसे अधिक फायदा मिला " यह जडेजा ने इंटरव्यू में बताया। वैसे पूरे मैच के हीरो रहे भारत की तिकड़ी जडेजा,अश्विन और अक्षर पटेल जिन्होंने गेंद और बैट दोनो से कंगारू टीम को चित किया।
ऑस्ट्रेलिया 263 & 113
भारत ( T-115) 262 &118
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any suggestions for betterment.Pls let me know