रविवार, 29 जनवरी 2023

3rd ODI भारत v/s न्यूजीलैंड

भारत के सलामी बलेबाजो मे सेंचुरी की स्पर्धा

सुभमन गिल व रोहित शर्मा जो की भारतीय क्रिकेट की सलामी जोडी हैं । आज न्यूजीलैंड के साथ ODI के तीसरे मैच मे जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली वो भी दोनो ओपनर के बीच मे की सेंचुरी पहले किसका बनेगा।। दोनो का स्कोर 95-95 रन पे खेल रहे है ।।आज इंदौर स्टडीयम मे विपक्षी टीम बड़ी परेशानी मे दिख रही हैं दोनो ओपनर के बीच 159 बॉल पे 200 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है और दोनो 97-97 के स्कोर पर अपनी अपनी सेंचुरी की और जा रहे है ।।। और पहले 83 बॉल मे रोहित ने अपना 100 पुर किया और गील ने भी मात्र 72 बॉल पर अपने carrier का 4 hundred पुरा किया।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any suggestions for betterment.Pls let me know

बदलाव ही हैं आपके अस्तित्व का आधार

आपकी होशियारी रखी रह जाएगी यदि आपने नहीं किये बदलाव         इंसान सब कुछ भूल सकता हैं लेकिन यह तस्वीर में दिए हुए बदलाव को नहीं भूल सकते। जि...