मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रधानमंत्री के रास्ते की खोज

                   Indian Poltics-Rahul's Bharat Jodo Yatra is try to find out the PM way 

 



भारत जोड़ों यात्रा मे राहुल राजस्थान में प्रवेश कर चुके है ।इस यात्रा को कांग्रेस राजनीति से अलग कर के देख रही है ।। और इसे भारत की सबसे बड़ी पैदल यात्रा के रुप मे पेश कर रही है ।। जिसका उदेश्य साफ साफ दिख रहा है की इसके द्वारा राहुल की पब्लिक मे स्वीकार्यता को स्थापित करना है । और इसी लिये इस यात्रा का महिमा मंडित किया जा रहा है ।। इस ब्लॉग मे हम ये जानने की कोशिश करेंगे की इस यात्रा से क्या कांग्रेस की वोटरस मे स्वीकार्यता बन पायेगी या राहुल को एक नेता के रुप पब्लिक स्वीकार करेगी।। एक राजनितिक दल होने के नाते पब्लिक मे जाना एक अच्छी बात हूँ ।। और इस यात्रा के बाद भी हम कांग्रेस की और से इस प्रकार की और गतिविधियों को देखा जा सकता हैं इसकी संभावना पूरी है ।।इन सब गतिविधियों का अन्तिम रिजल्ट तो 2024 मे होने वाले लोकसभा के चुनाओं के बाद ही पता चल पायेगा। क्योब्की नरेंदर मोदी के सामने कांग्रेस राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री  के तोर पे पेश करने की कोशिश करेगी जो एक अच्छा कदम हो सकता हैं ।। इसलिए राहुल जनता के साथ साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाने की कोशिश मे लगे हुये हैं और देश को समझने का भी एक अच्छा अवसर है ।। इसी लिये राहुल गाँधी पुरे दिन सोशियल मीडिया पे लाइक/ व्यूह  की जानकारी लेते रहते है ।। और स्टूडेंट्स जो कल के मतदाता बनेगे उनसे अधिक नजदीकियां बनाने की भी कोशिश की जा रही है ।। और ये बहुत सही व उचित कदम हैं ।  लेकिन कांग्रेस मे जो चापलूसी पर्वर्ती हैं वो भी इस यात्रा मे साफ झलक रही है ।। राजस्थान मे यात्रा के स्वागत के लिये जो गहलोत जी व पायलट के बीच मे पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया वो इसका साफ अर्थ बताता है की कोन गाँधी परिवार का बड़ा भक्त हैं इससे कांग्रेस को पार पाना होगा।। कल की यात्रा के दौरान राहुल ने पुलिस-प्रशासन की अधिकता से नाराज़गी इसका साफ संकेत हैं ।। जब तक राहुल गांधी अपने ज्ञान को स्किल्ल लिंक नही करेंगे या यूथ को आगे लाने से परेह्ज करेंगे।। अब समय है की किंग बनने से अच्छा हैं की किंग मेकर बने।। लेकिन 2024 आते आते कांग्रेस की कमान फिर से एई बार राहुल के पास आना निशचीत हैं ।। और यदि ये अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेट्वर्क को या कहे की अपने तन्त्र को दूरस्थ नही करेंगे तब तक मोदी से पार पाना आसान नहीं होगा ।। क्योंकि भाजपा की कार्य प्रणाली जनता जनार्दन के भावनायों के इर्द-गिर्द ही बुनी जाती हैं ।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any suggestions for betterment.Pls let me know

3rd ग्रेड शिक्षक ट्रांसफर संभव यदि आपके पास प्रभाव या पैसा हैं।

3rd ग्रेड के मजबूर शिक्षकों से प्रधानमंत्री ने किया छल।       3rd ग्रेड शिक्षक ट्रांसफर संभव यदि आपके पास प्रभाव या पैसा हैं। यह बात में क्...